मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय होगा शुरु
इटारसी। शहर के मुख्य बाजार में आने वाले ग्राहक और यहां के दुकानदारों को लंबे समय बाद शौचालय और यूरिनल की सुविधा मिल गई है। पिछले करीब छह माह से अधिक समय से चल रहा सुलभ शौचालय का काम लगभग पूर्ण हो गया है और आज नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव और वार्ड के पार्षद यज्ञदत्त गौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आज शाम इसका उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सभापति राकेश जाधव ने बताया कि सुलभ शौचालय की यहां लंबे समय से मांग की जाती रही है। पहले यहां केवल यूरिनल था, जिसमें केवल पुरुष ही जा पाते थे, वह भी महज तीन सीटर होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी। एक अच्छे और व्यवस्थित सुलभ शौचालय की मांग थी, नगर पालिका परिषद ने दुकानदारों और ग्राहकों की इस जरूरत को समझा और इसके लिए 16 लाख रुपए की मंजूरी दी। आज यह बनकर तैयार है और शुरु भी हो चुका है। इसमें महिला और पुरुषों के लिए व्यवस्था की गई है ताकि बाजार में आने वाले महिला-पुरुष ग्राहकों और यहां के दुकानदारों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इसके बनने में कुछ देरी अवश्य हुई है, लेकिन इसे बेहतर तरीके से बनाना था, इसलिए कुछ देरी होना लाजमी था। आज यह बनकर तैयार है और इसका उद्घाटन भी किया जा चुका है। उन्होंने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल और संपूर्ण परिषद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
लंबे समय से चल रहा था काम, अब नहीं होगी परेशानी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com