इटारसी। कोरोना संक्रमण रिपोर्ट के मामले में लगातार चौथे दिन राहत की खबर आयी है। आज स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 41 रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। अब तक कुल 504 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिसमें से 472 नेगेटिव हैं। बुधवार को केवल 4 सेंपल एकत्र किये गये हैं। जबकि अब तक कुल 558 सेंपल हो चुके हैं, जिसमें से 504 रिपोर्ट मिल चुकी हैं और 54 रिपोर्ट आना शेष है।
पवारखेड़ा के आदिम जाति कन्या शिक्षा परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में अब केवल 9 मरीज उपचार के लिए भर्ती हैं। आज चार मरीजों की रिपीट सेंपल एम्स भोपाल भेजी गयी है। इसमें तीन की पहली एवं एक की दूसरी रिपीट सेंपल हैं। अब तक 75 हजार 857 मरीजों की स्क्रीनिंग हो चुकी है और 32 हजार 999 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन किया है।
लगातार चौथे दिन राहत, 41 सेंपल नेगेटिव

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
