होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मप्र के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन (Former Governor Lalji Tandon) की अस्थियां 11 अगस्त मंगलवार को पवित्र मां नर्मदा नदी में (Maa Narmada River) विसर्जित की जाएगी। उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agrawal) ने देते हुए बताया कि लालजी टंडन की अस्थियां देश की पवित्र नदियों में विसर्जित की जा रही हैं। इसी क्रम में होशंगाबाद के सेठानी घाट (Sethani Ghaat, Hoshangabad) पर पवित्र मां नर्मदा में जिले के विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में अस्थियां विसर्जित की जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

लालजी टंडन (Former Governor Lalji Tandon) की अस्थियां नर्मदा में विसर्जित होंगी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com