लॉक डाउन में युवा रख रहे हैं पशुओं का ख्याल

Post by: Manju Thakur

Updated on:

बनखेड़ी। एक ओर जहां लॉक डाउन के चलते आम नागरिकों का घर से निकलना भी मना है ऐसी स्थिति में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पेयजल भी मुहैया नहीं हो पा रहा था। हाजी कॉलोनी निवासी युवाओं की टीम ने अपने वार्ड में दो-तीन जगह सीमेंट के रिंग से बनी टंकी रखकर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था कर दी। जिससे घूम रहे आवारा पशुओं को पानी मिलने लगा। साथ ही इन युवाओं की टीम ने सब्जी मंडी एवं यहां वहां से बड़ी मात्रा में निकली हुई सब्जी को भी एक जगह एकत्रित कर इन पशुओं हेतु व्यवस्था कर दी। नगर परिषद सीएमओ आर के शर्मा द्वारा भी टंकियों को कटवा कर जगह-जगह पानी भरवा कर रख दिया है जिससे भीषण गर्मी में पशुओं को पानी मिल सके। युवाओं की टीम में विशेष तौर पर विपिन कहार, समीर खान, जावेद खान, पवन बाथरे, सौरभ परते, सोनू कहार रवि कहार, सचिन प्रति बाबू कहार, शिवम कीर जगदीश बाथरे प्रदीप ,ऋषि ,शुभम साहू सहित बड़ी मात्रा में युवाओं की इकाई इस कार्य में लगी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!