इटारसी। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में हर मंदिर से बजरंग वली के जयकारे सुनाई देने लगे हैं। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भक्त श्री हनुमान के दर्शन कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद ले आए हैं। हनुमंत के जन्मोत्सव पर उनके मंदिरों को आकर्षक ढंग से मंदिर समितियों ने सजाया है जो देखते ही बन रहा है। शहर के सर्वाधिक भक्तों वाले श्री हनुमानधाम मंदिर को भक्तों की मंडली ने आकर्षक ढंग से सजाया है और मंदिर की सजावट देखते ही बन रही है। श्री स्वप्नेश्वर मंदिर की सजावट भी लाजवाब है तो पुराने बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर की विद्युत बल्व से की गई साज-सज्जा सहज ही भक्तों को आकर्षित कर रही है। ऐसी ही विद्युत साज-सज्जा नई गरीबी लाइन के हनुमान मंदिर में देखने को मिल रही है। श्री देवल मंदिर को काली समिति ने विशेष तौर पर सजाया है।
हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से अखंड रामायण पाठ, पूजन-अर्चन चल रहे हैं तो दिनभर भंडारा, कन्याभोज, प्रसाद वितरण का दौर चलेगा। श्री हनुमान मंदिर राजीव काम्पलेक्स, रेलवे स्टेशन के सामने, डायवर्सन तिराहा पीपल मोहल्ला, श्री बूढ़ी माता धाम सहित अनेक हनुमान मंदिरों में सुबह से धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

वज्र अंग वाले देव के दर पर भक्तों का लगा मेला
For Feedback - info[@]narmadanchal.com