इटारसी। मप्र शासन वन विभाग ने नब्बे से अधिक वनक्षेत्रपालों की तबादला सूची आज जारी की है। इस सूची के अंतर्गत इटारसी लखनलाल यादव परिक्षेत्र अधिकारी सामान्य वन मंडल का तबादला परिक्षेत्र अधिकारी डमौरा सामान्य वन मंडल रीवा में किया है। श्री यादव के स्थान पर नवल सिंह चौहान इटारसी के नए रेंजर होंगे। श्री चौहान वर्तमान में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व होशंगाबाद में पदस्थ हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

वनक्षेत्र पाल यादव का तबादला, चौहान होंगे नए रेंजर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com