इटारसी। बांदरी वन रेंज में नदी से रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए वन अमले पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। हमले में एक डिप्टी रेंजर घायल हो गया। शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बांदरी में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की जानकारी मिलने पर डिप्टी रेंजर राजेंद्र वर्मा वन अमले के साथ नदी पर ही पहुंचे और वहां रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। इस दौरान जब चालक ने भागने की कोशिश करने लगा तो डिप्टी रेंजर ने वाहन की चाबी निकाल ली। इधर बौखलाए ड्राइवर ने डिप्टी रेंजर पर हमला कर दिया और चाबी छुड़ाकर वाहन लेकर नदी से बाहर आ गया। उसने फोन लगाकर अपने साथियों को भी बुला लिया। सूचना मिलते ही एक कार में आधा दर्जन से अधिक युवक डंडे लेकर पहुंच गए। रेत से भरी टै्क्टर-ट्राली लेकर भाग निकले। डिप्टी रेंजर राजेंद्र वर्मा ने पथरोटा पुलिस थाने में इसकी शिकायत की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वन अमले पर हुआ रेत माफिया का हमला
For Feedback - info[@]narmadanchal.com