इटारसी। गोठी धर्मशाला में रविवार को हुई वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक में न्यूरोथैरेपी ज्ञान के साथ सदस्यों का उपचार और चिकित्सकीय परामर्श भी दिया। बैठक की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष टीआर चौलकर ने की और अशोक सक्सेना ने किया।
बैठक में शहर के न्यूरोथेरेपी के चिकित्सक डॉ राजेश मेघानी उपस्थित हुए। उन्होंने मंच के कुछ बीमारी से ग्रस्त सदस्यों के साथ न्यूरो थेरेपी इलाज करने का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि हमारा शरीर अम्ल और छार के संतुलन से स्वस्थ रहता है। इनमें से किसी एक का भी बैलेंस बिगड़ता है तो शरीर अस्वस्थ हो जाता है। उन्होंने बताया कि न्यूरो थेरेपी के द्वारा शरीर के अम्ल और छार को बैलेंस बनाया जाता है, जिसके चलते मरीज बिना ही दवा के ठीक हो जाता है। मंच के सदस्य अमूल्य जानकारी मिलने एवं स्वस्थ रहने की नई विधा से परिचित होने से प्रसन्न हुए। मंच अध्यक्ष टीआर चौलकर ने पुष्पा हार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर डॉ. मेघानी का स्वागत किया। इस अवसर पर मंच सदस्य अशोक सक्सेना का जन्म दिवस का कार्यक्रम भी उपहार सामग्री भेंटकर मनाया गया। कार्यक्रम को डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, एके शुक्ला, राजकुमार दुबे, सीपी ठाकुर आदि ने संबोधित किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वरिष्ठ नागरिकों को दिया न्यूरोथैरेपी का लाभ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com