इटारसी। 13 अक्टूबर 2019 रविवार को दोपहर 2.30 बजे रेलवे परिसर में वाल्मीकि समाज एवं वार्ड विकास समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश चंद्र मैना ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होता है। इस आयोजन में अभी तक 1200 लोगों का सम्मान किया जा चुका है। कार्यक्रम में इटारसी-होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, संघ के नर्मदापुरम विभाग प्रचारक सुरेन्द्र सोलंकी, स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान, समस्त रेलवे यूनियनों के वरिष्ठ पदाधिकारी आरके यादव, भूमेश माथुर, केके शुक्ला, अवतार सिंह यादव, प्रकाश भवते एवं वाल्मीकि समाज के उपपटेल गणेश चावरे अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में इटारसी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत स्वच्छता सैनिक महिला एवं पुरुषों का सम्मान किया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

वाल्मीकि जयंती : होगा स्वच्छता सैनिकों का सम्मान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com