इटारसी। गाडरवारा में वाहन चोर गिरोह पकड़े जाने और सोशल मीडिया पर वाहन का विवरण आने के बाद लोगों ने अपने वाहनों की चोरी की शिकायत दर्ज कराना प्रारंभ कर दिया है और शिकायत दर्ज कराने में देरी का कारण वाहन की तलाश करना बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी इटारसी निवासी कमल पिता नारायण साहू 35 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 28 मार्च को सुबह 9:30 बजे मंजीत होटल के सामने जयस्तंभ चौक के पास उसकी बाइक हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स एमपी 05-4258, कीमत 30 हजार को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। इसी तरह से ग्राम बिछुआ थाना रामपुर निवासी मनोज पिता विनोद गिरि 24 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि भारत पंप हाउस के सामने बस स्टैंड से उसकी लाल-काले रंग की बाइक क्रमांक हीरो एमपी 05, एमएल 5319, कीमत 40 हजार कोई अज्ञात चोर ले गया है। दोनों ने देरी से शिकायत दर्ज कराने का कारण तलाश उपरांत बताया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वाहन चोर पकड़े तो शिकायत होने लगीं दर्ज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com