इटारसी। एक सप्ताह पूर्व तवानगर के पास हुए सड़क हादसे में घायल गाड़ी के मालिक की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
एक सप्ताह पूर्व तवानगर के पास हुए सड़क हादसे में इटारसी से तवानगर जा रही टैक्सी क्रमांक एमपी 05 ए एफ 6388 बंजारी माई मंदिर के पास मोड़ पर अचानक टैक्सी का स्फेटियरिंग फेल होने से गाड़ी मोड़ पर ही पलट गयी थी। हादसे में वक्त गाड़ी में लगभग 10 यात्री सवार थे। हादसे में तवानगर निवासी केसर बाई की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चालक तखत सिंह, वाहन मालिक रामेश्वर प्रसाद समेत अन्य लगभग 9 यात्री गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वाहन मालिक की स्थिति को देखते हुए उसे उपचार के लिए होशंगाबाद रिफर किया गया था। लगभग 1 सप्ताह तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद रविवार को उनकी मौत हो गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वाहन मालिक ने तोड़ा दम, हुआ था सड़क हादसा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com