इटारसी। पानी की समस्या को लेकर आज सुबह वार्ड 11 कावेरी इस्टेट एवं वीआईपी कालोनी के निवासी विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा से मिले। यहां गर्मी बढऩे के साथ ही पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। कावेरी केयर वार्ड समिति के अध्यक्ष कैलाश डोंगरे के नेतृत्व में कालोनी के निवासियों ने बताया कि यहां करीब सौ मकानों में एक ही ट्यूबवेल से सीधा पानी दिया जाता है, जो अपर्याप्त हो रहा है।
विगत दिनों कावेरी इस्टेट के निवासियों के आग्रह पर सीएमओ सुरेश दुबे ने जल विभाग के कर्मचारियों के साथ यहां का दौरा कर एक ट्यूबवेल की मांग पर खनन का आश्वासन दिया था। कालोनी के निवासियों ने मांग की है कि ट्यूबवेल जल्द खनन हो जाए तो पानी की समस्या का निराकरण हो जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विधानसभा अध्यक्ष को समस्या से कराया अवगत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com