इटारसी। नगर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को रेस्ट हाउस परिसर से चौपाटी हटाने के विरोध में शनिवार की शाम को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ जयस्तंभ चौक पर धरना दिया। धरने में चौपाटी से हटाये गये पीडि़त लघु व्यापारी भी शामिल थे। सभी ने प्रशासनिक कार्यवाही के विरोध में आवाज बुलंद की।
राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की शिकायत पर नगर प्रशासन ने शुक्रवार को चौपाटी पर कारोबार कर रहे छोटे दुकानदारों को हटाकर बेरोजगार कर दिया। इसमें कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी हुआ है जिसमें यह है कि किसी को हटाने से पहले उनको अन्य स्थान पर स्थापित किया जाए। लेकिन, प्रशासन ने तानाशाही निर्णय लेकर चौपाटी को धराशायी कर दिया। यह चौपाटी बाजार रेस्ट हाउस की खाली पड़ी भूमि पर बनाकर गरीबों को रोजगार के लिए प्रदान किया था। इन आरोपों के साथ आज विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और उनके समर्थकों ने जयस्तंभ चौक पर धरना दिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि ढाई साल पहले जब यह चौपाटी बनी थी जब लोक निर्माण विभाग ने आपत्ति नहीं ली और ना ही राजस्व विभाग ने। अब अचानक क्या हो गया है कि वहां के दर्जनों युवाओं को बेरोजगार कर दिया। इसके बाद जनता टाकीज रोड पर बैठे तीन दर्जन छोटे दुकानदारों को भी पंद्रह दिन का नोटिस देकर बेदखल करने की तैयारी है।
विधायक डॉ. शर्मा ने अपने उद्बोधन में एसडीएम हरेन्द्र नारायण पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वे बिना सोचे-विचारे दो-चार कांग्रेसियों के साथ वाट्सअप खेलते हुए जनविरोधी कार्य कर रहे हैं। इसका विरोध भारतीय जनता पार्टी करती रहेगी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि अब जेल जाने की बारी तो उन कांग्रेसियों की है जिन्होंने हत्या जैसा जुर्म कर उसे दुर्घटना का रूप दिया है। उन्होंने एसडीएम पर फिर एक बार निशाना साधते हुए कहा कि इनकी कार्यप्रणाली के खिलाफ अब लोकायुक्त में शिकायत की जाएगी।
भाजपा नेता जयकिशोर चौधरी ने कहा कि कांग्रेसियों में सत्ता की भूख इस प्रकार दिखाई दे रही है कि गरीबों की चौपाटी हटाकर वहां दुकानें बनाकर अपने-अपने नाम करने का सपना संजोने लगे हैं।
पार्षद एवं सभापति राकेश जाधव ने कहा कि गरीबी क्या होती है, यह हमने देखी है, इसलिए गरीब बेरोजगारों को हमने रोजगार उपलब्ध कराये। श्री जाधव ने कहा कि एक विकलांग बेरोजगार का उदाहरण भी इस अवसर पर दिया। सभापति भरत वर्मा ने कहा कि कांग्रेसियों को अपनी ही सरकार पर भरोसा नहीं है कि कब गिर जायेगी, इसलिए जल्दी-जल्दी अनियमिततापूर्ण कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, जिलाध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल, पंकज चौरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौरे सहित चौपाटी के पीडि़त व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी। संचालन गोविन्द श्रीवास्तव ने एवं आभार नगर भाजपा अध्यक्ष नीरज जैन ने किया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, भाजपा नेता संतोष राजवंशी, पार्षद प्रियंका चौहान, गीता पटेल, यज्ञदत्त गौर, सरोज उईके, जसबीर सिंघ छाबड़ा, मंजू मालवीय, अनवर अली सहित अनेक पार्षद और भाजपा नेता मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विधायक ने दिया धरना, कांग्रेस और एसडीएम पर लगाए आरोप
For Feedback - info[@]narmadanchal.com