विरोध प्रदर्शन : युवा नेताओं ने चलाई साइकल

Post by: Manju Thakur

Updated on:

होशंगाबाद। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगी से परेशान हैं। लॉकडाउन के कारण परेशानियां कम नहीं थी वही पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने से जनता के चेहरे पर चिंता की लकीर स्पष्ट नजर आ रही है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने आक्रामक रुक सरकार के खिलाफ अख्तियार किया है। प्रदेश के हर जिले, ब्लाक में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उसी क्रम में होशंगाबाद शहर में भी युवक कांग्रेस एनएसयूआई के युवा नेताओ द्वारा पूरे शहर में साइकिल रैली निकालकर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। साथ ही केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। मध्यप्रदेश एनएसयूआई के सचिव रोहन जैन का कहना है कि किसानों की बोनी का समय है, ऐसे में डीजल का महंगा होना उन पर आर्थिक भार डाल रहा है। युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी ने कहा कि वैसे ही लोगों पर रोजगार नहीं है और केंद्र सरकार कीमतों में बढ़ोतरी करते जा रही है। कोरोना महामारी के चलते सरकार को हर संभव राहत आम जनता को प्रदान करनी चाहिए लेकिन इसके विपरीत ही कार्य चल रहे हैं। पूर्व सेवादल नगर अध्यक्ष राकेश रघुवंशी ने भी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को किसान विरोधी आम जनता विरोधी बताते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। रैली में कुल 10 लोग जिसमें नगर प्रभारी गुलाम हैदर, प्रदेश सचिव एनएसयूआई रोहन जैनयुवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारीसेवादल पूर्व अध्यक्ष राकेश रघुवंशी, एनएसयूआई प्रदेश पदाधिकारी गुलाम मुस्तफा रब्बानी, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा चौहान, पीयूष जैन, आयुष वर्मा, आफरीद खान, सिराज खान शामिल थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!