इटारसी।आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन इटारसी की चारों शाखाओ द्वारा तेजस गाड़ी के खिलाफ लाल झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर केके शुक्ला के नेतृत्व में रैली निकली गई। रैली में मुख्य रूप से रेलवे को प्राइवेट हाथो में देना यानी ठेकेदारी की खिलाफ नारेबाजी की गई। मुख्य रूप से रैली मैं जावेद खान, मनोज रैकवार, घनश्याम दुगाया , प्रदीप मालवीय, एम के अग्रवाल, एसएस गौर, राजकुमार परदेसी, तरुण शुक्ला, अनभव पाल्, आकाश यादव, उमेश निकम, दीपक शर्मा ,आरके श्रीवास्तव, सुनिल तूकराम, हरिशंकर साहू, एम नजीब, भगवान कुरसंगे, शकिल खान उपस्थित थे। सभा को अंत मे जावेद खान द्वारा सम्बोधित किया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विरोध प्रदर्शन : रैली निकलकर की नारेबाजी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com