इटारसी। वृंदावन गार्डन न्यास कालोनी में 4 से 10 जनवरी 2020 तक संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में कुरावर परमधाम आश्रम से कथा व्यासभृगु सिद्ध पं. नरेंद्र नागर आ रहे हैं जो इस ज्ञान गंगा की पावन धारा को अपनी चित परिचित मधुर वाणी से प्रवाहित करेंगे। आयोजक भुवनेश्वर प्रसाद भट्ट एवं श्रीमती वसु भट्ट ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस आयोजन में आकर कथा का लाभ उठाएं।
श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ के अंतर्गत पहले दिन शनिवार 4 जनवरी को श्री द्वारिकाधीश मंदिर से वृंदावन गार्डन के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दिन भागवत स्थापना एवं सत्संग महिमा होगी। रविवार 5 जनवरी को परीक्षित जन्म, सुकदेव जी का आगमन, 6 को भगवत गीता, भरत चरित्र, नाम महिमा, 7 को नृसिंह अवतार, श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण जन्म, 8 को नंद महोत्सव, श्री कृष्ण बाललीला, गोवर्धनपूजा, अन्नकूट, 9 जनवरी को महा रासलीला, उद्धव प्रसंग, रुकमणि विवाह, बृज होली और 10 जनवरी को समापन दिवस पर सुदामा चरित्र, पूर्णाहुति एवं भंडारा आयोजित होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वृंदावन गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा 4 से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com