होशंगाबाद। कमिश्नर उमाकांत उमराव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नर्मदा नदी के रिपेरियन जोन में लगाए पौधों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। तार फेसिंग के कार्य के लिए सामग्री दानदाता संस्थाओं से एकत्र की जा रही है। आज चीतल रिसोर्ट सोहागपुर एवं पार्टनर मनोज खट्टर ने कमिश्नर श्रीउमराव को सोहागपुर क्षेत्र में नर्मदा के किनारे किए जा रहे वृक्षारोपण, तार फेंसिंग एवं अन्य कार्यों के लिए 50 हजार रूपए की राशि का चेक प्रदान किया। कमिश्नर श्री उमराव ने चीतल रिसोर्ट एवं पार्टनर मनोज खट्टर का आभार व्यक्त किया और बताया कि रिपेरियन जोन में तार फेसिंग के लिए कई दान दाता संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वृक्षारोपण एवं तार फेसिंग के लिए दिये 50 हजार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com