इटारसी। 112167 दादर-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पेंट्री कोच में दो वेंडरों के बीच विवाद के बाद मारपीट में एक वेंडर घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार भिंड के किन्नौटा निवासी इंद्रेश चौहान अधिकृत वेंडर है उसने ट्रेन के स्लीपर कोच में चार बेच रहे तीन युवकों को चाय बेचने से मना किया तो तीनों अवैध वैंडरों ने इंद्रेश के साथ मारपीट की और उसके गाल पर ब्लेड से हमला कर दिया। वे चाय की केन और 450 रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना महाराष्ट्र के दूसखेड़ा व सावदा के बीच की बताई जा रही है। ट्रेन के खंडवा पहुंचने पर घायल वेंडर का मेडीकल कराया। खंडवा जीआरपी ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
खंडवा में मेडीकल के बाद घायल वेंडर अपने परिचितों के वजह से इटारसी में आ गया। यहां एक निजी अस्पताल में उसके गाल पर 16 टांके आए हैं। घायल इंद्रेश ने बताया कि खंडवा में सरकारी अस्पताल में इजाल नहीं हो रहा था इसलिए वह इटारसी आ गया। साथ ही हमला करने वाले वेंडर अपने को बंटी पतरौल और तौफीक का आदमी बता रहे थे। खंडवा जीआरपी टीआई बलवंत कौरव ने बताया कि घायल वेंडर का मेडिकल कराया लेकिन उसने इटारसी में अपने परिचित वेंडरों के पास जाने को कहा, इसलिए उसे इटारसी भेज दिया। इस मामले में फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 394, 506(34) की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

वेंडरों में विवाद, एक घायल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com