इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन लाल झंडा का 95 वॉ एजीएम चेन्नई में 4 से 6 दिसंबर तक होगा। 2 दिसंबर को शाम 5:30 बजे यूनियन की विशेष गाड़ी कोटा मंडल, भोपाल मंडल और जबलपुर मंडल के सभी डेलीगेट को लेकर चेन्नई रवाना होगी। यूनियन के महामंत्री मुकेश ग़ालव, मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन, कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला एवं महामंत्री प्रीतम तिवारी, मंडल अध्यक्ष युवा तरुण शुक्ला मंडल सचिव रवि राय एवं इटारसी के चारों ब्रांचों के अध्यक्ष, सचिव के साथ युवा मंडल पदाधिकारी एवं शाखा के युवा पदाधिकारियों द्वारा सभी डेलीगेट का गाड़ी आने पर ढोल नगाड़ों ओर पुष्पमालाओं के साथ स्वागत किया जाएगा। यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि इस एजीएम में रेलवे कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याएं जैसे एनपीएस, निजीकरण एवं नए पदों को जल्द भरने के लिए युवा शक्ति द्वारा चेन्नई में बिगुल बजाया जाएगा। सभी इटारसी के युवा पदाधिकारियों से अपील है कि शाम 5:30 बजे जब विशेष गाड़ी आए तो सभी डेलीगेट का इटारसी में ऐतिहासिक स्वागत करें और भारी संख्या में उपस्थित हों।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वेसेरेम यूनियन के डेलीगेट्स का स्वागत होगा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com