इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री के कम्युनिटी हाल में आज से प्रारंभ वॉयस ऑफ प्रोपेलपुर और वॉयल ऑफ नर्मदापुरम के लिए ऑडिशन में गायन विधा के लिए एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान नवोदित प्रतिभाओं ने अपनी गायकी का हुनर दिखाया तो कुछ ने निर्णायकों का दिल जीत लिया और उनसे आगे बढऩे के गुर भी प्राप्त किए।
आयुध निर्माणी सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आज से वॉयज आफ प्रोपेलपुर और वॉयज ऑफ नर्मदापुरम गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन आयुध निर्माणी के कम्युनिटी हाल में प्रारंभ हुए हैं। प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंचने के लिए आज नर्मदांचल की कई संगीत प्रतिभाओं ने अपना गायकी का हुनर दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह मुख्य अतिथि आर्डनेंस फैक्ट्री के महाप्रबंधक एचआर दीक्षित ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती अंजलि दीक्षित भी मौजूद थीं।
गायन प्रतियोगिता में रविवार को भी दोपहर 12 बजे तक पंजीयन होंगे। प्रतियोगिता में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, हरदा सहित संपूर्ण नर्मदांचल के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। आज पहले दिन संगीत शिक्षक नरेन्द्र दीवान और भगवान नित्यानंद संगीत महाविद्यालय के संचालक शरद दीक्षित ने प्रतिभागियों का हुनर परखा। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 6 जनवरी और फाइनल 13 जनवरी को होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वॉयस आफ नर्मदांचल के लिए रविवार को भी होंगे मुकाबले
For Feedback - info[@]narmadanchal.com