इटारसी। मालवीयगंज में पुलिस को एक घर से कंकाल मिला है। आशंका है कि उसकी मौत करीब पांच दिन पूर्व हुई होगी और किसी जानवर द्वारा शव का मांस खा लेने से केवल कंकाल बचा हो। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मामला संदिग्ध है, अत: पूरी तरह से जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
एसआई मदन पवार के अनुसार मालवीयगंज में राजेन्द्र पिता हरनाथ 55 वर्ष अपने घर में अकेले रहते थे। नशे का आदी होने के कारण माना जा रहा है कि वे नशे में आए होंगे और अधिक नशे में उनकी मृत्यु बिस्तर पर ही हो गई होगी। उनके घर के पीछे का दरवाजा भी जर्जर हाल था, अत: संभावना है कि किसी जानवर ने भीतर जाकर उनके शव का मांस खा लिया हो जिससे बिस्तर पर केवल कंकाल ही बचा हो। श्री पवार ने बताया कि मृतक के भतीजे हिमांशु ने पुलिस को खबर की थी कि उनके चाचा के घर से बदबू आ रही है। उन्होंने आकर देखा तो बिस्तर पर शव कंकाल बन चुका था।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वो बिस्तर पर पड़े-पड़े ही बन गया कंकाल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com