पिपरिया। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़कर रख दी है। जिलेभर में चल रही कार्रवाई के अंतर्गत आज नगर के अंबेडकर वार्ड में एसपी एवं एएसपी के दिशा-निर्देश एवं एसडीओपी पिपरिया के आदेश पर आबकारी विभाग से नीलेश पवार एवं उनकी टीम, स्टेशन रोड थाना पिपरिया प्रभारी सतीश अंधवान ने संयुक्त कार्यवाही कर अवैध शराब निर्माताओं से बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री और कच्ची शराब जब्त की है।
आज अलसुबह जब लोग सोकर नहीं उठे थे, पुलिस और आबकारी की टीम एक्शन में आ गयी थी। इस दौरान अंबेडकर वार्ड में अलग-अलग स्थानों से 1200 किलोग्राम महुआ लाहन और 52 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। जब्त सामग्री की कीमत लगभग 55000 रुपये आकी गई है। यह कार्यवाही अलसुबह 5:30 बजे प्रारंभ हुई और लगभग तीन घंटे चली। इस दौरान 10 आरोपियों को धारा 34 (1)के तहत गिरफ्तार किया गया। एक प्रकरण में जांच में लिया है।
इस कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान, आबकारी प्रभारी नीलेश पवार, उपनिरीक्षक मौर्य एएसआई पात्रिकर, शिवकुमार शुक्ला, सुंदर सिंह हेड कॉन्स्टेबल, प्रदीप यादव, संजय शेरके, रामानन्द, राजेश, धनेंद्र, हेमंत, गोधन पटेल, मदन पटेल, भगवान सिंह, करणसिंह शामिल थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शराब, महुआ लाहन जब्त, दस गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com