इटारसी। वृत इटारसी शहर में आज गश्त के दौरान शासकीय एमजीएम कॉलेज के सामने से दो आरोपियों गणेश पिता बाबूलाल निम्बोदा, वीरेंद्र पिता हरिनारायण कीर दोनों निवासी ग्राम डोंगरवाड़ा को एक बाइक पैशन प्रो क्रमांक एमपी 05 एमपी 8356 में 140 पाव देशी मदिरा प्लेन का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)का का प्रकरण कायम किया गया। जप्तशुदा शराब की कीमत करीब 8400 रुपए है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
कार्यवाही सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, जेपी दुबे, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार चौरे, आरक्षक राजेश गौर, नगर सैनिक रामअवतार एवं रामदास की टीम ने की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शराब ले जाते दो गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com