इटारसी। जमानी रोड पर आज सुबह ट्रैक्टर ट्राली से गिरे एक बच्चे की सीने में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। बच्चा ट्रैक्टर चालक के साइड में बैठा था कि अचानक झटके से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि बच्चा परिवार के साथ ग्राम बीसारोड़ा में रिश्तेदार की शादी से लौट रहा था। बच्चा जैसे ही नीचे गिरा बेहोश हो गया। परिजन उसे तत्काल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल लाये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर के अनुसार बालक को आयी अंदरुनी चोटों की वजह से उसकी मौत हुई है। पीएम करने वाले डाक्टर विकास जैतपुरिया ने बताया कि गिरने से बालक के सीने में चोट लगी जिससे फेफड़े और लीवर के पास अंदरूनी चोटें आयी और ब्लीडिंग भी हुई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जुझारपुर निवासी सत्यम पिता मुकेश चौधरी 11 वर्ष परिवार के साथ सोमवार को बीसारोड़ा में अपनी बुआ के घर शादी में गया था। मंगलवार को परिवार के साथ वापस लौट रहा था, इस दौरान यह दुर्घटना हो गई। सत्यम ड्राइवर के बाजू में और उसकी मम्मी सहित परिवार के अन्य सदस्य ट्राली में थे। सुबह साढ़े दस बजे के लगभग जुझारपुर रोड पर एफसीआई गोदाम के पास ट्रैक्टर में लगे झटके से सत्यम नीचे गिरकर बेहोश हो गया। उसे बेहोश देख परिजन उसे शासकीय अस्पताल इटारसी लाये यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार गांव का ही बब्लू नामक युवक ट्रैक्टर चला रहा था। सत्यम गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी का छात्र है। सत्यम की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है।