इटारसी। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने परामर्शदात्री समिति की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु पत्र दिया है। संघ ने अपने पत्र में बताया है कि शिक्षकों को 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत भी द्वितीय क्रमोन्नति नहीं मिली है, तृतीय क्रमोन्नति प्रस्ताव के साथ फोल्डर मांगें जाने का औचित्य समझ नहीं आया, जबकि आपके द्वारा दिए प्रपत्र में संपूर्ण जानकारी संकुल प्राचार्य द्वारा प्रमाणित कर दी जा रही है। नियुक्ति तिथि से पूर्ण वेतन प्रकरण में संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया जाए जिससे शिक्षकों को शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके। संघ ने पूछा है कि शासकीय कन्या उमा शाला के भृत्य हरवंश सिंह ठक्कर के निलंबन की बहाली कोर्ट द्वारा करने के उपरांत भी आपके द्वारा विभागीय जांच के आदेश देने का क्या आधार एवं औचित्य है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शिक्षक संघ ने कलेक्टर को दिया मांगपत्र
For Feedback - info[@]narmadanchal.com