इटारसी। होशंगाबाद जिले के शिक्षाविद, एमजीएम कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. बीडी तिवारी का देहांत हो गया है। वे जीवन के अंतिम समय में अपने पुत्रों विज्ञापन डायरेक्टर ब्रम्हेश तिवारी और दंगल फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी के पास चले गये थे। मुंबई से ही उनके देहावसान की खबर इटारसी आयी तो यहां शिक्षाजगत के साथ ही समाज में भी शोक छा गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

शिक्षाविद डॉ. बीडी तिवारी हुए ब्रह्मलीन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com