इटारसी। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में एक माह पूर्व किसी शिक्षिका का एक कान का बाला गिर गया था। गुरुवार को वह बाला स्टाफ को मिल गया है। अब बैंक प्रबंधन के सामने असमंजस की स्थिति है कि वह इसे किसे दे। उक्त शिक्षिकों ने उस घटना के बाद बैंक प्रबंधन से कोई संपर्क भी नहीं किया है।
बैंक प्रबंधन ने शिक्षक कल्याण संगठन को इसकी जानकारी देकर आग्रह किया है कि यदि उक्त शिक्षिका के विषय में जानकारी मिले तो वे उनको बैंक भेज दें और वह बाला साथ लाएं जो उनके पास है, ताकि दोनों का मिलान करके वह सौंपा जा सके। शिक्षक कल्याण संगठन सोशल मीडिया के माध्यम से और संकुल केन्द्र पर जानकारी देकर भी उक्त शिक्षिका को तलाश करने का प्रयास कर रहा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शिक्षिका की सोने की बाली बैंक में मिली
For Feedback - info[@]narmadanchal.com