इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में आदिवासी रीति रिवाज से तिलक सिंदूर में पहली बार लगभग डेढ़ सौ जोड़ों के विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत संपन्न हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासियों ने एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में विधायक हीरालाल अलावा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह के लिए समिति को 161 जोड़ों ने आवेदन किया था। रविवार को लगभग बीस हजार की उपस्थिति में 145 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम में एक बार फिर आदिवासियों ने एकता का परिचय दिया। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण का केंद्र आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य था जो कि मन्थन आर्ट एजुकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसायटी कांदईकलॉ एवं सरदार विष्णु सिंह डांस ग्रुप चकोरा मुलताई ने मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया। इस कायक्रम की तैयारी सेवा समिति तिलक सिंदूर द्वारा लगभग 1 माह से युद्ध स्तर पर कर रही थी। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य रूप से जयस संरक्षक हीरालाल अलावा मनावर विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इटारसी से राजेन्द्र सोनी ने सभी जोड़ो को सोने की लौंग, बिछिया एवं 5 बर्तन भेंट कर के आशीर्वाद दिया। अखिल भारतीय मुस्लिम कमेटी से शरीफ राइन ने 5 जोड़ों को बर्तन सेट, बाल्मीकि महासभा से प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर मैना ने 5 सेट, सुरेश करिया ने 14 सेट भेंट किये। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के संरक्षक सुरेंद्र धुर्वे ने पुलिस प्रशासन, वन विभाग, नगर पालिका इटारसी, स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त सगाजनों का कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शिव की भूमि पर 145 जोड़े बने जीवन साथी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com