इटारसी। रामनवमी के अवसर पर शिव-शक्ति मंदिर कावेरी एस्टेट न्यास कालोनी में विधि-विधान के साथ राम दरबार की स्थापना होगी। इस दौरान फलाधिवास, जलाधिवास अन्नाधिवास के बाद श्रीराम दरबार का स्थापना समारोह कल श्री रामनवमी रामजन्मोत्सव के साथ होगा।
मुख्य यजमान श्रीमती संगीता प्रदीप जायसवाल ने बताया कि शिवशक्ति मंदिर में शिव शंकर के आराध्य प्रभु श्री सीता राम पधार रहे है और सदैव के लिए यहीं दरबार सहित विराजित हो जायेंगे। पिछले दो दिनों से जारी इस समारोह में भजन कीर्तन का दौर महिला मंडल द्वारा किया गया।
आचार्य संदीप दुबे शास्त्री इटारसी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है, जो रामजन्मोत्सव के साथ पूर्ण होगी।