इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों के लिए वृहद विधिक साक्षरता एवं समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में न्यायायिक मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी आनंद जाम्बुलकर, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, तहसीलदार,नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण चौधरी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे सहित समस्त सभापति और पार्षद मौजूद रहेंगे।
इससे पूर्व सुबह बड़ा मंदिर के पास तुलसी चौक से मजदूर संघ द्वारा भारत माता की आरती पश्चात सुबह 9 बजे जुलूस निकाला जाएगा जो विभिन्न मार्गों से होकर गांधी स्टेडियम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नगर पालिका परिसर पहुंचेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

श्रमिकों के लिए होगा 1 मई को विधिक साक्षरता शिविर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com