इटारसी। बुधवार को आयी दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 829 श्रमिक महाराष्ट्र से सीधे इटारसी पहुंचे। यहां से इनको विभिन्न बसों में बिठाकर उनके जिलों में भेजा गया है। ट्रेन से उतरने के बाद इन सबकी स्वास्थ्य विभाग ने प्लेटफार्म पर ही स्क्रीनिंग की। नगर पालिका कर्मचारियों ने सीएमओ सीपी राय के नेतृत्व में सबको भोजन और पानी की व्यवस्था की।
तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमले ने सबकी स्क्रीनिंग करायी और उनके विभिन्न हिदायतें देकर उनके घरों के लिए रवाना किया। पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश के 36 जिलों के 823 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पनवेल महाराष्ट्र से आज प्रात: 9.30 बजे एवं दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भिंड जिले के 6 प्रवासी श्रमिक सतारा महाराष्ट्र से दोपहर 1 बजे इटारसी स्टेशन पर पहुंचे। इस तरह कुल 829 प्रवासी श्रमिक इटारसी स्टेशन पहुंचे। घर वापस लौट रहे श्रमिकों ने उनकी सुविधाओं हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं घर जाने की खुशी जाहिर की एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया।
उल्लेखनीय है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की सुविधाओं एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए श्रमिकों में होशंगाबाद के 4, छिंदवाड़ा के 18, मंदसौर के 2, नीमच के 5, रायसेन के 2, जबलपुर के 46, नरसिंहपुर के 4, खंडवा के 39, धार के 33, सागर के 24, टीकमगढ़ का 1, छतरपुर के 2, दमोह के 2, भोपाल के 7, झाबुआ के 7, सिवनी के 64, खरगोन के 8, विदिशा का 1, कटनी के 134, इंदौर का 1, अशोंक नगर के 15, बैतूल के 96, शाजापुर के 2, रतलाम के 15, बालाघाट के 20, मंडला के 22, दतिया के 4, गुना का 1, ग्वालियर के 17, शिवपुरी के 32, भिंड के 108, मुरैना के 40, श्योपुर के 3, अनूपपुर का 1, नीमच का 1, पन्ना के 42 श्रमिक शामिल है। इसी तरह दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आऐ प्रवासी श्रमिकों में भिंड जिले के 6 श्रमिक शामिल हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 829 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com