- जिला खेल अधिकारी का कहना है, नियमित बिल भरते फिर भी कनेक्शन काट देते हैं
- बिजली विभाग के शहर प्रबंधक ने कहा, चार माह का बिल बकाया है स्टेडियम का
इटारसी। पिछले दिनों विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने विधानसभा में इटारसी में स्थित श्रीमंत विजयराजे सिंधिया खेल प्रशाल में सुविधा जुटाने प्रश्न उठाया था और जवाब में खेल मंत्री ने यहां व्यवस्थाओं के लिए बजट स्वीकृत करे का भरोसा दिया था। बजट तो दूर, इस स्टेडियम में विगत दस दिनों से लाइट नहीं होने से खिलाड़ी शाम का अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।
खिलाडिय़ों और यहां उनको प्रशिक्षण देने वाले कोच का कहना है कि श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल स्टेडियम खेड़ा की लाइट पिछले 10 दिनों से खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम द्वारा बिजली का बिल न भरने से बंद पड़ी हुई है, जिसके कारण शाम के समय खिलाडिय़ों को अभ्यास करने में अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। पानी की व्यवस्था न होने से ग्राउंड पूरा सूख गया है।
कई खेल होते हैं यहां
इस स्टेडियम में फुटबॉल ही नहीं एथलीट, पुलिस भर्ती की तैयारी पर आने वाले बच्चे, बास्केटबॉल के खिलाड़ी यहां पर सुविधाओं के अभाव के बावजूद प्रैक्टिस करते हैं। छोटे-छोटेखिलाडिय़ों ने नर्मदापुरम कलेक्टर और खेल मंत्री से जल्द से जल्द स्टेडियम में बिजली व्यवस्था को ठीक करने की गुहार लगाई है।
यह मिला था आश्वासन
राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में स्टाफ की नियुक्ति, बिजली बिल, संपत्ति रखरखाव के लिए कब कितनी राशि जारी की गई है, जैसे कई सवाल नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने विस में उठाए। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने सवालों के जवाब में बताया कि नर्मदापुरम जिले के इटारसी स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल के रख-रखाव हेतु आउटसोर्स पर 02 सुरक्षाकर्मी, 01 सफाईकर्मी, 01 ग्राउण्डमैन एवं खेल सिखाने हेतु 03 सहायक प्रशिक्षक (एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बैडमिन्टन) की स्वीकृति की गई है। खेल प्रशाल के विद्युत देयकों सहित अन्य संपत्ति के रख-रखाव हेतु प्राप्त बजट एवं व्यय की जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। खेल मंत्री ने कहा है कि खेल प्रशाल इटारसी में खेल सुविधाओं एवं प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु शासन नियमित बजट आवंटन भी करेगा।
इनका कहना है…
- हम लोग नियमित बिल जमा करते हैं, एक दिन लेट होने पर भी बिजली विभाग कनेक्शन काट देता है। हमने कलेक्टर की मीटिंग में भी यह मुद्दा रखा है, अभी कनेक्शन जुड़वाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
उमा पटेल, जिला खेल अधिकारी नर्मदापुरम
- हम किसी भी शासकीय बिजली कनेक्शन को एक दिन की बिल बकाया में नहीं काटते, उनका चार माह का 44 हजार रुपए का बिल बकाया है। वे कहते हैं कि बिल भर दिया, लेकिन डीटेल भी नहीं देते हैं।
अखिलेश कनोजे, प्रबंधक शहर, मप्र मक्षेविविकं