इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष पद पर रविवार को सैकड़ों सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से तीसरी बार मोहन मोरवानी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। ज्ञात रहे कि पूर्व में मोहन मोरवानी का कार्यकाल दो बार दो-दो वर्ष का सर्वसम्मति से निर्वाचित पूर्ण हो चुका है। पहली बार वह ढाई वर्ष अध्यक्ष रहे। इसी प्रकार दूसरी बार भी श्री मोरवानी ढाई वर्षों तक पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष रहे। उनके कार्यकाल में समाज को नई ऊंचाइयां प्राप्त हुई। श्री मोरवानी हमेशा ही सभी सामाजिक बंधुओं को साथ लेकर चलते हैं, जिसके चलते ही सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर उनके नाम पर मोहर लगाई गई। सैकड़ों लोगों ने श्री मोरवानी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया। जैसे ही श्री मोरवानी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया वैसे ही पूरा हाल तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ ही आयोलाल झूलेलाल के जयकारों से गूंज उठा। श्री मोरवानी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर समाज के संरक्षक हशमतराय नवलानी, अटलराय चेलानी, धर्मदास मिहानी, द्वारकादास राचंदानी, कैलाश नवलानी, श्रीचंद खुरानी, प्रकाश मोटवानी, जय चेलानी, राजू नवलानी, भीकम शिवनानी, राहुल चेलानी, सुरेश नंदवानी, माधव चेलानी, अनिल मिहानी, गोपाल सिद्धवानी, मनोज रामचंदानी, लक्की गुरयानी, ओम सोनी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
श्री मोरवानी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
For Feedback - info[@]narmadanchal.com