इटारसी। चैत्र नवरात्र के अवसर पर ग्राम सोनतलाई में होने वाले नर्मदांचल क्षेत्र के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के लिए आज 28 मार्च को धर्मध्वजा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान ग्रामीणों ने शामिल होकर गांव में होने वाले सत्रहवे धर्मयज्ञ समारोह के लिए अपनी सहमति प्रदान की।
तवा तट पर बसे मां कात्यायनी के गांव सोनतलाई में सन 2003 से प्रारंभ हुए श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा मानस प्रवचन समारोह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन बड़े स्तर पर होता है, जिसमें समस्त ग्रामवासियों की सहमति और सलाह ली जाती है। इसी सार्वजनिक सहमति के लिए परंपरानुसार एक धर्म ध्वजा यात्रा निकाली जाती है जो इस वर्ष भी 28 मार्च को निकाली गयी। आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं गांव के युवक मां कात्यायनी देवी मंदिर परिसर में एकत्र हुए जहां मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक पंडित राजीव दीवान ने पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात ध्वज यात्रा ने गांव का भ्रमण किया और हर घर के सामने ध्वज रोका गया तो घर की महिलाओं ने पूजा-अर्चना की एवं ध्वज वाहक राजीव दीवान का तिलक का गांव के बड़े धार्मिक आयोजन के लिए अपनी पारिवारिक सहमति प्रदान की। आयोजन समिति के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि 17 वे वर्ष में होने वाले इस समारोह के प्रथम दिवस विराट जल कलश यात्रा 6 अप्रैल को निकाली जाएगी। 7 अप्रैल से श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम चरित मानस प्रवचन समारोह देश के महान संत बाल ब्रह्मचारी श्री श्री 1008 श्री महावीर दास जी ब्रह्मचारी के सानिध्य में प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के पांच विद्वान प्रवचनकर्ता दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक ज्ञानरूपी मानस मंदाकिनी प्रवाहित करेंगे। 10 अप्रैल को विशाल देवी जागरण होगा जिसमें स्वरांजलि देवी जागरण ग्रुप बालाघाट द्वारा आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। गायक कलाकार कमलेश बाफना एवं सीमा भार्गव अपने भजनों से भक्तों को झूमने को मजबूर करेंगे। आयोजन समिति में तवा तट पर बसे 11 गांव के लोगों को समिति में शामिल किया गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
श्री शतचंडी महायज्ञ : अनुमति लेने घर-घर पहुंची ध्वजा यात्रा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com