इटारसी। श्रीराम नवमी के अवसर पर एमजीएम कॉलेज के पास स्थित बंगाली कालोनी में श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन कल 6 अप्रैल, रविवार से प्रारंभ हो रहा है। इसका समापन 9 अप्रैल, बुधवार को होगा। पंडित नेपाल चक्रवर्ती ने बताया कि 6 अप्रैल को अधिवास से कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
अखंड हरिनाम संकीर्तन 7 अप्रैल सोमवार को प्रात: 6 बजे से प्रारंभ होगा। इसका समापन 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे होगा। इसी दिन नगर कीर्तन महोत्सव एवं प्रसाद वितरण शाम 6 बजे से होगा।
ये मंडलियां आमंत्रित हैं
श्री राई किशोरी सम्प्रदाय पाखन जोर छत्तीसगढ़, मंडली प्रमुख विष्णुदास के नेतृत्व में आ रहे हैं। इसी तरह से परान के नेतृत्व में श्री शीव सम्प्रदाय शीवसागर मध्यप्रदेश, विधान के नेतृत्व में शांतिपुर मप्र से श्री मध्यगौरिय सम्प्रदाय, चोपना मध्यप्रदेश से प्रतिभा मंडल के नेतृत्व में श्री सुख सम्प्रदाय, सपन के नेतृत्व में पहाड़पुर मप्र से श्री सत्य हरि सम्प्रदाय की मंडली आ रही है।