इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी एवं संत बाबा आसुदाराम सेवा समिति के सहयोग से 13 अप्रैल दिन रविवर को संत कंवरराम साहब की 140 वीं जयंती और डॉ.हेनीमेन की जयंती के उपलक्ष्य में निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन सिंधु भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है।
समाज समिति ने समाज के सभी सदस्यों से निवेदन किया है अधिक से अधिक शिविर का लाभ लें। नगर की जनता से भी अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक जनता इसका लाभ लें। उपचार के बाद उपचार जारी रखने के लिए भी नि:शुल्क दवाई संत बाबा आसुदाराम धर्मार्थ होम्यो चिकित्सालय से मिलती रहेगी।