इटारसी। वार्ड 16 में समयदानी प्रभारी दिलीप पटेल एवम सभापति भरत वर्मा द्वारा मतदाता सूची का अध्ययन, पेज प्रभारी की रचना, बूथ के सक्रिय कार्यकर्ता से सम्पर्क तथा वार्ड में जनसपंर्क किया ।इस अवसर पर हरिनारायण अशवारी, सौरव मेहरा,पप्पू तिवारी, सुनील पटेल,शेलेन्द्र भट्ट,नितेश पटेल,हेमंत वर्मा,दुलारे प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, सतीश सराठे इत्यादि उपस्थित थे।
पंडित दीनदयाल कार्य विस्तारक योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24 के समयदानी कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायन देवहारे एवं साथी पार्टी के कार्यकर्ता गुफरान अंसारी , पर्व राजपूत, समीर खान, विजय भदौरिया, साबिर खान, शेख हारून, निहाल अहिरवार, विशाल सोलंकी, विजय उसरिया, सतवीर सिंह, आयुष सगोरिया आदि के साथ कार्यक्रम के अगले अध्याय में वार्ड क्र 24 में किया सघन जन-समपर्क, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं – श्री जहीर अली, विजय सिंह भदौरिया, रवि पाली जी, डॉ बंगाली, आदि से उनके निवास पर जाकर चर्चा की, पार्टी के तात्कालिक कार्यक्रम से संबंधित सामग्री बांटकर, पार्टी के आगामी कार्यक्रमो की जानकारी प्रदान की।
वार्ड 23 में समयदानी योजना का परिचय देवेंद्र पटेल के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिया।