इटारसी। समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी भी कृषि उपज मंडी में प्रारंभ हो गयी है। मंडी परिसर में इसे भी गुणवत्ता के आधार पर ही खरीदा जा रहा है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं की करीब पचास फीसदी खरीदी होने के बाद अब दलहनी फसल चना और मसूर की खरीदी भी प्रारंभ हो गयी है। लेकिन यह खरीदी कार्य सिर्फ कृषि उपज मंडी में ही हो रहा है। इटारसी कृषि उपज मंडी में इटारसी तहसील क्षेत्र के किसानों का चना व मसूर की समर्थन मूल्य पर सहकारी समिति इटारसी द्वारा खरीदी की जा रही है। सोसायटी के सहायक कपिल पटेल ने बताया कि चने का समर्थन मूल्य चार हजार छह सौ बीस रुपए निर्धारित है और प्रति एकड़ सात क्विंटल चना खरीदा जा रहा है।
जिस चने को सहकारी समिति 46 सौ बीस रुपए क्विंटल खरीद रही है, उसे व्यापारी महज 37 सौ रुपए क्विंटल खरीद रहे हैं। यानी आठ से नौ सौ रुपए प्रति क्विंटल का फर्क है। लेकिन इसके लिए किसानों को अपना यह दलहनी अनाज साफ करके लाना होगा ताकि गुणवत्ता के आधार पर खरा उतर सके। वैसे सहकारी समिति ने खरीदी केन्द्र पर वह सब व्यवस्था कर रखी है जिससे किसान चने को छानकर साफ कर सके। ग्राम बोरखेड़ा के किसान जगदीश प्रसाद ने बताया कि मूल्य तो अच्छा है लेकिन खरीदी की गति धीमी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी भी प्रारंभ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com