इटारसी। नगर मंडल ने समर्पण दिवस 11 फरवरी को ही आजीवन निधि का निर्धारित लक्ष्य 100 प्रतिशत प्राप्त करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया और प्रदेश में टॉप 10 मंडलों में स्थान प्राप्त किया।
इटारसी मंडल प्रभारी सुनील राठौर ने बताया कि 11 फरवरी को पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को भाजपा परिवार समर्पण दिवस के रूप में मनाती है और इस दिन आजीवन सहयोग निधि एकत्र करने का कार्यक्रम प्रारंभ होता है। भाजपा परिवार के इस वार्षिक कार्यक्रम में इटारसी नगर मंडल ने इस बार 11 फरवरी 2018 को ही आजीवन समर्पण निधि के निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 80 हजार रु को भी पार करते हुए 1 लाख 90 हजार रु को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।
ज्ञातव्य है कि पंचभूत अभियान में भी इटारसी मंडल अव्वल रहा था। इन विविध अभियानों को अद्भुत टीमवर्क के साथ सफलतापूर्वक-समयबद्ध पूर्ण करने के लिए मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, महामंत्री मुकेश मैना, मंडल उपाध्यक्ष एवं आजीवन निधि प्रभारी रामजीवनजी वर्मा, जिलामंत्री कल्पेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को जिले के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई देते हुए संभाग संगठनमंत्री श्यामजी महाजन और जिलाध्यक्ष हरिशंकरजी जायसवाल ने भी इटारसी मंडल टीम की प्रशंसा की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
समर्पण दिवस पर इटारसी जिले में अव्वल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com