इटारसी। जिलेभर के पुलिस थानों में आज सम्मान, सुरक्षा, स्वरक्षा संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में महिलाएं, बालिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच व अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
थाना पथरौटा में हुए आयोजन में करीब 70 महिलाएं उपस्थित रहीं जिनमें बालिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सरपंच, जन प्रतिनिधि शामिल थे। थाना बनखेड़ी में हुए कार्यक्रम में करीब 150 महिलाएं उपस्थित रही। बालिकाओं को थाना भ्रमण कराके पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। बाबई में हुए कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को सुरक्षा की जानकारी दी गई।
थाना तवानगर अंतर्गत मंगल भवन में डेढ़ घंटे चले कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी श्रीमती कमलेश वर्मा उपस्थित थी।
इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मॉडल स्कूल, ब्राइट पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, माध्यमिक कन्या शाला का स्टाफ एवं कन्या शाला की छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, स्कूल स्टाफ, सरपंच, सचिव, जन प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी शामिल हुए। इस दौरान बालक/बालिकाओ संबंधी, महिलाअ संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया।
थाना शिवपुर में हुए सम्मान, सुरक्षा, स्व रक्षा, संवाद कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेखा यदुवंशी महिला जन प्रतिनिधि एवं आसपास के ग्रामों की महिलाएं और छात्राएं उपस्थित थीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सम्मान, सुरक्षा, स्वरक्षा संवाद कार्यक्रम हुए
For Feedback - info[@]narmadanchal.com