इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल प्रबंधन ने कक्षा पांचवी से आठवीं तक के 70 बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिये भोपाल ले गए। बच्चों ने आंचलिक साइंस सेंटर में साइंस से संबंधित अनेक प्रयोग देखे व समझे। न्यूटन के नियम, बैलेंसिग, पेंडुलम, वायुमंडल, उर्जा, भौतिकी आदि के चंलित मॉडलों के माध्यम से इनकी कार्यविधि को समझा साथ ही सांइस सेंटर में 3-डी इफेक्ट्स का मूवी के माध्यम से आनंद लिया व तारों की भाषा को तारा मंडल के माध्यम से समझा।
शैक्षणिक भ्रमण का आरंभ चिनार पार्क में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों, पक्षियों एवं इंदिरा गांधी बांध परियोजना के मॉडल को देखा एवं समझा और प्राकृतिक वातावरण का आनंद लिया। बच्चों ने वोट क्लब का भ्रमण किया और क्रूज की सवारी का मजा लिया। बच्चे आशिमा मॉल गए जहां पर चलित सीढिय़ों, विभिन्न उत्पादों से सुसज्जित प्रतिष्ठानों एवं व्यापारिक लेन-देन को जाना। वापसी के समय बच्चों द्वारा पूर्ण चंद्र ग्रहण को देखा व जाना एवं खुले मैदान से इस खगोलीय घटना को देखकर चकित रह गए। भ्रमण के दौरान विद्यालय संचालक मो. जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला, शिक्षिकाएं एवं शिक्षक जयंती राय, मोनिका डिगरसे, तृप्ति वर्मा, आस्था शुक्ला, नीरज चौरे एवं सावन भेरूआ उपस्थित रहे
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सांइस सेंटर पर समझा साइंस
For Feedback - info[@]narmadanchal.com