सांसद और विधायक निधि से होगा विकास

Post by: Manju Thakur

140 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन वितरित
इटारसी। केसला विकासखंड में स्थित शा महाविद्यालय मे आज मप्र शासन की योजनानुसार 140 छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सरताज सिंह और विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दीक्षित उपस्थित थे। स्मार्ट फ़ोन वितरण के अवसर पर छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दीक्षित ने सांसद उदयप्रताप सिंह की सहमति से महाविद्यालय के फर्नीचर सुविधा हेतु सांसद निधि से दो लाख रु देने की घोषणा की।
वहीं विधायक सरताज सिंह ने कॉलेज के फर्नीचर के लिए विधायक निधि से एक लाख रु और कॉलेज के मैदान और विकास के लिए दो लाख रु देने की घोषणा की।
इस अवसर प्रमुख रूप से महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती दास, जनपद अध्यक्ष गणपत उईके, जनपद सदस्य अजय महला,मनोज गुलबाके, सुशील बरखडे, रूपेश मालवीय,सुनील राठौर, अशोक साहू, पप्पू सलूजा, विवेक साध, निर्भय यादव, ओपी यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!