इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह ने इटारसी नगर पालिका क्षेत्र में सांसद निधि से 16,50,000 की राशि स्वीकृत की है जिसमें रोड, नाली एवं ट्यूबवेल खनन, चबूतरा निर्माण हेतु अपने निधि से क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य हेतु अनुशंसा की है।
सांसद की अनुशंसा से स्वामी संत उदासीन आश्रम के पास ट्यूबवेल उत्खनन एवं मोटर पंप के लिए 125000 रुपए, वार्ड 9 पीपल मोहल्ला झुग्गी क्षेत्र में ट्यूबवेल एवं मोटर पंप हेतु 125000, वार्ड 15 ठाकुर अनुराग सिंह की लाइन में सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए 200000 रुपए, वार्ड 31 में ट्यूबवेल उत्खनन एवं मोटर पंप हेतु 125000, वार्ड 23 में विश्वास किराना के पास, मालवीयगंज स्कूल आरएमएस कालोनी के पास, वार्ड 20 बूढ़ी माता मंदिर शक्तिनगर में ट्यूबवेल उत्खनन एवं मोटर पंप हेतु हर वार्ड में 125000, नयायार्ड बकरी मोहल्ले के पीछे कब्रिस्तान के पास बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 150000, वार्ड 4 में खेड़ापति मंदिर के पास सरदार पटेलपुरा पुरानी इटारसी में सीसी चबूतरा के लिए 50000 रुपए, वार्ड 25 भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 50000, वार्ड 01 जयप्रकाश नगर इटारसी और वार्ड 19 पुराना वार्उ 15 में बूढ़ी माता मंदिर क्षेत्र में ट्यूबवेल उत्खनन एवं मोटर पंप हेतु 125000-125000 रुपए, वार्ड 34 में सुरेश आर्य के मकान से धुर्वे के मकान तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 200000 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सांसद निधि के 16 लाख 50 हजार से होंगे कई वार्डों में काम
For Feedback - info[@]narmadanchal.com