वृक्ष काटकर बाइक पर ले जा रहे थे
इटारसी। वन विभाग के पांड्री सर्किल स्टाफ ने बटकुई नहर पुलिया के पास दो युवकों को सागौन की अवैध चरपट ले जाते गिरफ्तार किया है। दोनों बटकुई गांव के रहने वाले आदिवासी युवक हैं। जब्त लकड़ी की कीमत करीब साढ़े पांच हजार बतायी जा रही है। आरोपी को प्रकरण बनाकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
रेंजर एलएल यादव ने बताया कि आरोपी शिवकुमार पिता पन्नालाल उईके 21 वर्ष निवासी बटकुई और सुभाष पिता रामस्वरूप 28 वर्ष निवासी बटकुई है। ये बटकुई बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ/98 से सागौन का वृक्ष काटकर उसकी तीन चरपट बनाकर मोटरसायकिल से ले जा रहे थे। इनको 21 जनवरी की रात 11:30 बजे नहर की पुलिया पर पकड़ा। टीम में वनपाल परिक्षेत्र सहायक पांड्री शिव कुमार तिवारी, वनरक्षक बीट गार्ड सुरेन्द्र कुमार बडग़ोत्री, मानामऊ, राजेश चौधरी वनरक्षक बीटगार्ड बटकुई, रविन्द्रनाथ बट्टी वनरक्षक बीटगार्ड डोब, विक्रम सिम्मी, राजकुमार और विजय शामिल थे।