इटारसी। करीब सात माह पूर्व अप्रैल में नेशनल हाईवे 69 पर पटेल धर्मकांटा पर गेहूं से भरा ट्रक चोरी हुआ था जो आज बाबई के पास मिला है। ट्रक मालिकों और हम्मालों की सजगता से ट्रक को इटारसी लाकर पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस मामले में ट्रक पर मिले ड्रायवर और कंडक्टर से पूछताछ कर रही है।
करीब सात माह पूर्ण नेशनल हाईवे पर बने पटेल धर्मकांटा पर 540 कट्टी गेहूं से भरा ट्रक चोरी हो गया था। ट्रक मालिक आविद बैग ने इसकी शिकायत इटारसी पुलिस थाने में दर्ज करायी थी। आज इटारसी के कुछ ट्रक चालकों ने उक्त ट्रक के हुलिए का एक ट्रक बाबई के पास रोड से गुजरते हुए देखा तो इटारसी खबर की। यहां से ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने बाबई के पास मौजूद इटारसी के ट्रक चालकों को उक्त ट्रक को रोककर रखने को कहा तो ट्रक चालकों ने उसे रोड पर अपने ट्रक आड़े खड़े करके रोककर रखा। उक्त ट्रक को इटारसी लाया गया है, साथ ही ट्रक में मौजूद ड्रायवर और क्लीनर को भी थाने लाया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
मामले में एसडीओपी उमेश द्विवेदी ने कहा कि मामला इटारसी थाने में दर्ज है और पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबई के पास उक्त ट्रक देखा गया है, ट्रक चालकों की मदद से उसे इटारसी लाया गया है, अभी ट्रक चालक और कंडक्टर से पूछताछ की जा रही है। ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय टप्पू मिश्रा ने कहा कि इटारसी से करीब छह ट्रक और चोरी हुए हैं, एक की जानकारी मिली है, पुलिस ने अन्य ट्रकों का भी जल्द पता लगाने का आश्वासन दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सात माह पूर्व चोरी हुआ ट्रक बाबई में मिला
For Feedback - info[@]narmadanchal.com