इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज संगठन जिला होशंगाबाद द्वारा आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का द्वितीय निमंत्रण अभियान नववर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वां पर्व से प्रारंभ होगा, जो जिले के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा। इसके लिए सात सेक्टर बनाए हैं, द्वितीय चरण की व्यापक तैयारियां संगठन द्वारा की जा रही है। चौरिया कुर्मी समाज संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष शंभूदयाल पटेल ने बताया कि निमंत्रण अभियान का प्रथम चरण गत दिवस 27 मार्च से प्रारंभ किया था जो 2 अप्रैल तक निरंतर जारी रहा।
प्रथम चरण के अभियान में संपूर्ण इटारसी शहर, पुरानी इटारसी एवं नया यार्ड में रहने वाले सामाजिक परिवारों के प्रत्येक घर तक पहुंचकर संगठन कार्यकर्ताओं ने पीले चावल डालकर सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है। इटारसी के समस्त परिवारों ने व्यवहार के रूप में आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया है। अब इसी अभियान का द्वितीय चरण नववर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वां से प्रारंभ होगा। समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि इस निमंत्रण अभियान के लिए जिले के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को 7 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके लिए 7 टीम तैयार की गई है जो अपने अपने सेक्टर में जाकर कार्य को अंजाम देगी। उपरोक्त अभियान के तहत एक लिखित अपील के माध्यम से सामाजिकजनों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि वह कुछ सामाजिक कुरीतियों को त्यागकर फिजूल खर्ची से बचें एवं आदर्श सामूहिक विवाह को समझें। चौरिया कुर्मी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर होगा। इसमें विवाह करने वाले वर-वधु के पंजीयन निर्धारित स्थान ग्राम ब्यावरा में निरंतर जारी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सामूहिक विवाह : द्वितीय निमंत्रण अभियान गुड़ी पड़वा से होगा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com