इटारसी। यदि आप यात्री हैं तो अपने सहयात्रियों से मित्रता या पहचान जरा सोच समझकर करें, अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है। ऐसा ही एक मामला आज जीआरपी के सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार काशी एक्सप्रेस से कटनी से शिर्डी साईंनाथ के दर्शन को निकली अनूपपुर कोतमा निवासी एक महिला का बैग एक उनका ही पुराना परिचत ले गया जिसने खुद को महिला के समक्ष टीटीई बताया था। जीआरपी को संदेह है कि वह टीटीई नहीं है बल्कि उसने महिला को झांसे में लेने के लिए केवल ऐसा परिचय दिया होगा। महिला यात्री अन्नू सोनी 45 वर्ष ने जीआरपी को बताया कि कटनी से उस यात्री ने उसके साथ ही यात्रा प्रारंभ की थी। महिला जब शौचालय गई और बैग उसके पास छोड़ गई तो लौटने पर यात्री बैग सहित लापता था। महिला ने उसकी काफी तलाश करने के बाद जीआरपी में शिकायत करने पहुंची।
बताया जाता है कि उक्त यात्री महिला से काफी लंबे समय से परिचित है। जीआरपी ने यहां सीसीटीवी कैमरे में उसे इटारसी में उतरते भी देखा है। घटना सुबह करीब 8:30 बजे की बतायी जा रही है। बैग में आधार कार्ड, टिकट, पंद्रह सौ रुपए नगद, पायल, मंगलसूत्र, कपड़े हैं। जीआरपी फिलहाल महिला का आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सावधान! यात्रा में मित्रता करें जरा संभलकर, अन्यथा हो सकता है ऐसा धोखा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com