इटारसी। मां नर्मदा महाविद्यालय, गोंची तरोंदा रोड में नर्मदा देवी हरिनारायण अग्रवाल की स्मृति में मां नर्मदा शिक्षा समूह द्वारा अपोलो सेज हॉस्पिटल भोपाल के सहयोग से 30 मार्च, रविवार को सुपर स्पेशियेलिटी कैंप का आयोजन होगा।
इस कैंप में वाइटल चेकअप, ब्लड प्रेशर, रेंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, फाइब्रो स्कैन, आडियोमेट्री, आंखों का चेकअप के अलावा डॉक्टर्स परामर्श मिलेगा।
शिविर में वरिष्ठ स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. अनुपा वालिया लोकवानी, डॉ. दिलीप सिंग राठौर हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रोमिश जैन इंटरनल मेडिसिन, डॉॅ. विकास रैकवार पेट, आंत और लिवर रोग विशेषज्ञ, डॉ. मयंक शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकित मिश्रा नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. सिद्धार्थ मलैया नेत्र सर्जन एवं कार्निया रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।
फ्री कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए 94250-40022 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।