इटारसी। नेशनल हाईवे पर पवारखेड़ा में स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में करीब सात लाख की चोरी होने का अनुमान है। हालांकि अभी चोरी गई राशि का अनुमान लगाया है, कितनी राशि गई है, इसका खुलासा नहीं किया है। चोरों ने कटर मशीन से बैंक के ताले काटे और भीतर प्रवेश किया।
घटना की सूचना मिलते ही लीड बैंक मैनेजर आरके त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आज सुबह जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो श्री त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। बैंक से वास्तव में राशि कितनी गई है, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है, लेकिन अनुमान है कि बैंक से करीब सात लाख रुपए चोरी हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और इसकी जांच प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है कि कृषि महाविद्यालय के एक कर्मचारी ने वारदात की सूचना बैंक अधिकारियों को दी थी। चोरों ने बैंक की तिजोरी को गैस कटर से काटा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सेंट्रल बैंक शाखा से लाखों ले उड़े चोर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com