इटारसी। 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस है, इसी के चलते लायंस क्लब मधुमेह सप्ताह में मधुमेह जांच एवं निदान के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन ने इसी के तहत पुरानी इटारसी क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क मधुमेह परीक्षण शिविर लगाया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने जांच कराई। जिनके रक्त में बॉर्डर या हायर शुगर लेवल मिला उनको नियमित परहेज तथा पैदल चलने व कसरत करने के साथ विशेषज्ञ से इलाज कराने की सलाह दी।
शिविर में क्लब के जोन चेयरपर्सन डॉ रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि सुदर्शन क्लब समाज में उपयोगी एवं सारगर्भित गतिविधियों को करता रहा है। उन्होंने क्लब की महिला सदस्यों के नेतृत्व की भी सराहना करते हुए उन्हें घर से निकलने वाले प्रतिदिन के कचरे से घर में ही उपयोगी खाद बनाने की बोकाशी विधि को अपनाने की सलाह दी।
मधुमेह जांच के लिए पैथोलॉजिस्ट प्रवीण एवं सुनील मौजूद थे। पैथोलॉजी सामग्री सैनी तथा गांधी परिवार ने मुहैया कराई। 14 नवंबर को क्लब बाबईखुर्द के स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरित कर बच्चों की शुगर की जांच भी कराएगा। लायन रेखा मालवीय के परिवार द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वेटर प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान अध्यक्ष मो. अयूब खान, पूर्व अध्यक्ष राज सैनी, इंदु चौरसिया, नीलम गांधी का विशेष योगदान रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सैकड़ों लोगों की नि:शुल्क मधुमेह रोग की जांच की
For Feedback - info[@]narmadanchal.com